मेरा देश

दूध से सफेद रंग की वो
पहनती है हरा जोड़ा
केसरिया सिंदूर लगाए वो
तिलक करे चक्र का
किसानों की माता वो
प्रेम है शहीदों का
कर्म भी वो, धर्म भी वो
घर है हम भारतीयों का।
।।जय हिंद।।



Comments