बह चल इस नदी के साथ
मत गिन कंकडों को तू,
तेरी किस्मत में है बह जाना
बन शैलाब आगे बढ़ जाना;
चट्टानों से टकरा कुछ सीखना
उनकी थप्पड़ों को मत भूलना,
कल यह खुद तुझे राह दिखाएँगे
तुझे तेरी मंज़िल से मिलवाएंगे।
बह चल इस नदी के साथ
मत गिन कंकडों को तू,
तेरी किस्मत में है बह जाना
बन शैलाब आगे बढ़ जाना;
चट्टानों से टकरा कुछ सीखना
उनकी थप्पड़ों को मत भूलना,
कल यह खुद तुझे राह दिखाएँगे
तुझे तेरी मंज़िल से मिलवाएंगे।
Comments
Post a Comment