एक ही दिन है उत्तरायण का
एक ही ज़िन्दगी है जीने की,
चल उड़ चल दूर गगन में
मत हार मान कट कट कर;
होने दे ज़ख़्मी उँगलियों को
थकने दे अंदर की रूह को,
फिर बाँध एक नयी पतंग
हासिल कर ले अपना मुकाम।
एक ही दिन है उत्तरायण का
एक ही ज़िन्दगी है जीने की,
चल उड़ चल दूर गगन में
मत हार मान कट कट कर;
होने दे ज़ख़्मी उँगलियों को
थकने दे अंदर की रूह को,
फिर बाँध एक नयी पतंग
हासिल कर ले अपना मुकाम।
Comments
Post a Comment