आंसुओं को बहानें से
तुझे अंदर राहत मिलेगी,
आंसुओं को पोछने से
तुझे तेरी चाहत मिलेगी;
अकेलेपन से डर कैसा
तू हुआ तो अकेला है,
तू कर ले ख्वाहिश पूरी
यह दुनिया तो मेला है।
तुझे अंदर राहत मिलेगी,
आंसुओं को पोछने से
तुझे तेरी चाहत मिलेगी;
अकेलेपन से डर कैसा
तू हुआ तो अकेला है,
तू कर ले ख्वाहिश पूरी
यह दुनिया तो मेला है।